करेंट अफेयर्स 2 अक्टूबर 2024

  • प्रतिवर्ष 01 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘विश्व शाकाहार दिवस’ मनाया जाता है।
  • ‘रक्षा लेखा विभाग’ 01 अक्टूबर, 2024 को अपना 277वां वार्षिक दिवस मनाएगा।
  • वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘अनुराग जैन’ मध्य प्रदेश के अगले मुख्य सचिव होंगे।
  • दिल्‍ली पुलिस ने ‘राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र’ के तीन जिलों में 05 अक्टूबर तक विरोध प्रदर्शनों और पांच या अधिक अनधिकृत लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
  • दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ‘मिथुन चक्रवर्ती’ (Mithun Chakraborty) को इस वर्ष 70वीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।
  • भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी ‘रक्षा कंदासामी’ (Raksha Kandasamy) ने क्रोएशिया इंटरनेशनल और बेल्जियम जूनियर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया हैं।
  • भारतीय नौसेना का वार्षिक शीर्ष स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, ‘इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग’ 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
  • केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार 01 अक्टूबर, 2024 को नई दिल्‍ली में ‘दिव्‍यांगता पुनर्वास सेवा और विशेष शिक्षा क्षेत्र’ में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सर्वोच्‍च स्‍थान प्राप्‍त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे।
  • भारतीय सेना ने सरकार की प्रमुख पहल ‘रक्षा उत्‍कृष्‍टता नवाचार’ के तहत आठवें खरीद अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • ‘भारतीय रिजर्व बैंक’ ने 30 सितंबर को ऋण से संबंधित मासिक डेटा जारी किया है।
  • केंद्र ने बाढ़ प्रभावित राज्यों गुजरात, मणिपुर और त्रिपुरा को ‘राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष’ से 675 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी है।
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने 30 सितंबर को ‘राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण’ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • भारत में क्रूज़ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘क्रूज़ भारत मिशन’ मिशन लांच किया गया है।

Leave a Comment