भारत में हर वर्ष 02 अक्टूबर को ‘गांधी जयंती’ मनाई जाती है। बता दें कि वर्ष 2024 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती मनाई गई।
‘एकीकृत रक्षा स्टाफ’ मुख्यालय ने 01 अक्टूबर, 2024 को अपना 24वां स्थापना दिवस मनाया है।
भारत ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया है।
नीदरलैंड्स के पूर्व प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने 01 अक्टूबर को ब्रुसेल्स में ‘उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन’(NATO) के महासचिव का पदभार संभाला है।
सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ‘शिगेरू इशिबा’ को जापान के 102वें प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया गया है।
शल्य चिकित्सक ‘वाइस एडमिरल आरती सरीन’, सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा के महानिदेशक का पद संभालने वाली पहली महिला बनीं हैं।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘नलिन प्रभात’ ने 01 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है।
‘भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड’ ने 1 अक्टूबर, 2024 को अपना 8वां वार्षिक दिवस मनाया है।
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री ‘गजेंद्र सिंह शेखावत’ ने 01 अक्टूबर को नई दिल्ली में सुशासन और अभिलेख नामक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है।
तीन दिवसीय ‘अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल संघ’ की जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024 में भारतीय निशानेबाज ‘पार्थ राकेश माने’ ने दस मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में दोहरा स्वर्ण पदक जीता है।