Current Affairs 1 November to 5th November
➼ Every year on November 01, ‘World Vegan Day’ (World Vegan Day 2024) is celebrated all over the world.
हर वर्ष 01 नवंबर को दुनियाभर में ‘वर्ल्ड वीगन डे’ मनाया जाता है।
➼ Union Home Minister Amit Shah will inaugurate Gujarat’s largest waste-to-energy plant at ‘ Pirana’ in Ahmedabad on November 01 .
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 01 नवंबर को अहमदाबाद के ‘पिराना’ में गुजरात के सबसे बड़े कचरे से ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ करेंगे।
➼ Kerala is celebrating its 69th Foundation Day – ‘Kerala Piravi Day’ (Kerala Piravi Day 2024) on November 01. Let us tell you that the state of Kerala was formed on November 1, 1956 by merging the erstwhile provinces of Malabar, Cochin and Thiruvithankoor.
केरल 01 नवंबर को अपना 69वां स्थापना दिवस- ‘केरल पिरावी दिवस’ (Kerala Piravi Day 2024) मना रहा है। बता दें कि केरल राज्य का गठन 1 नवंबर, 1956 को मालाबार, कोचीन और थिरुविथनकूर के पूर्ववर्ती प्रांतों को मिलाकर किया गया था।
➼ T. P. Gopalan Nambiar, founder of the Indian Electronics Company (BPL), has passed away at the age of 94.
भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी (BPL) के संस्थापक ‘टी. पी. गोपालन नांबियार’ का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
➼ ‘Brazil’ has decided not to join China’s billion dollar ‘Belt and Road Initiative’(BRI). After India, Brazil is now the second country among the BRICS countries to reject this big project of China.
‘ब्राजील’ ने चीन की अरबों डॉलर की ‘बेल्ट एंड रोड पहल’ (BRI) में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। ब्रिक्स देशों में भारत के बाद अब ब्राजील दूसरा देश है, जिसने चीन की इस बड़ी परियोजना को नकार दिया है।
➼ Presidential elections will be held in the United States of America on November 5.
‘संयुक्त राज्य अमरीका’ में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होगा।
➼ North Korea successfully tested the new ‘ ballistic missile Hasong-19′ on October 31.
उत्तर कोरिया ने 31 अक्टूबर को नए ‘बैलस्टिक मिसाइल हासोंग-19’ का सफल परीक्षण किया है।
➼ Telangana Governor ‘ Jishnu Dev Varma’celebrated the foundation day of ‘ Jammu-Kashmir’ and ‘ Ladakh’ on 31 October at the Raj Bhavan in Hyderabad .
तेलंगाना के राज्यपाल ‘जिष्णु देव वर्मा’ ने 31 अक्टूबर को हैदराबाद के राजभवन में ‘जम्मू-कश्मीर’ और ‘लद्दाख’ का स्थापना दिवस मनाया है।
➼ The Telangana government has banned the production, sale and storage of ‘ mayonnaise sauce’ made from raw eggs across the state to avoid health risks .
तेलंगाना सरकार ने स्वास्थ्य जोखिमों से बचने के लिए पूरे राज्य में कच्चे अंडे से बने ‘मेयोनीज सॉस’ के उत्पादन, बिक्री और भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया है।
➼ Every year on November 2, Christians all over the world celebrate ‘All Souls Day’.
हर वर्ष 02 नवंबर को दुनियाभर में ईसाई धर्म को मानने वाले ‘ऑल सोल्स डे’ मनाते हैं।
➼ Umbrella for Democratic Change (UDC) presidential candidate Duma Boko has been declared the sixth President of Botswana on 01 November.
अम्ब्रेला फॉर डेमोक्रेटिक चेंज (UDC) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ‘ड्यूमा बोको’ (Duma Boko) को 01 नवंबर को बोत्सवाना का छठा राष्ट्रपति घोषित किया गया है।
➼ India’s ‘Malvika Bansod’ and ‘Ayush Shetty’ have reached the semi-finals of the Hilo Open badminton tournament being played in Saarbrucken, Germany.
भारत की ‘मालविका बंसोड़’ और ‘आयुष शेट्टी’ जर्मनी के सारब्रुकन में खेले जा रहे हाइलो ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
➼ Indian Army contingent left for the 15th edition of India-US Joint Special Forces Exercise ‘ Vajra Prahar’ (Vajra Prahar 2024) on 01 November. The exercise will be conducted from 02 to 22 November at Orchard Combat Training Center in Idaho, USA.
भारत-अमरीका संयुक्त विशेष बल अभ्यास ‘वज्र प्रहार’ (Vajra Prahar 2024) के 15वें संस्करण के लिए भारतीय सेना की टुकड़ी 01 नवंबर को रवाना हो गई हैं। यह अभ्यास 02 से 22 नवंबर तक अमरीका के इडाहो में ऑर्चर्ड कॉम्बैट ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया जाएगा।
➼ The 9th edition of the Joint Special Forces Exercise, ‘ Garuda Shakti-24′ between India and Indonesia will commence from November 01 in Jakarta .
भारत और इंडोनेशिया के बीच जकार्ता में संयुक्त विशेष बल अभ्यास, ‘गरुड़ शक्ति-24’ के 9वें संस्करण की 01 नवंबर से शुरूआत होगी।
➼ India and Albania held bilateral consultations in Tirana on November 01. The bilateral discussions covered issues such as political, trade, cultural relations and people-to-people contacts.
भारत और ‘अल्बानिया’ ने 01 नवंबर को तिराना में द्विपक्षीय परामर्श किया है। बता दें कि द्विपक्षीय चर्चाओं में राजनीतिक, व्यापार, सांस्कृतिक संबंध और लोगों से लोगों के बीच संपर्क जैसे मुद्दे शामिल थे।
➼ According to the Coal Ministry, in October this year, ‘ coal production’ reached 8 crore 44 lakh 50 thousand tonnes, which was 7 crore 85 lakh 70 thousand tonnes in October last year.
कोयला मंत्रालय के अनुसार इस वर्ष अक्टूबर में ‘कोयला उत्पादन’ आठ करोड 44 लाख 50 हजार टन पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष अक्टूबर में सात करोड 85 लाख 70 हजार टन था।
➼ Indian Administrative Service officer ‘ Rajesh Kumar Singh’ has assumed charge as Defence Secretary from November 01. He is a 1989 batch Indian Administrative Service officer of Kerala cadre.
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ‘राजेश कुमार सिंह’ ने 01 नवंबर से रक्षा सचिव का पदभार ग्रहण किया है। वे केरल कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।
➼ Dr. Bibek Debroy, Chairman of the Prime Minister’s Economic Advisory Council, has passed away at the age of 69.
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष ‘डॉ. बिबेक देबरॉय’ का 69 की आयु में निधन हो गया है
➼ New rules for ‘ advance reservation’ of railway tickets will come into effect from November 01. At the same time, the railways have reduced the time limit for advance reservation from 120 days to 60 days.
रेल टिकटों के ‘अग्रिम आरक्षण’ के नए नियम 01 नवंबर से लागू होंगे। वहीं, रेलवे ने अग्रिम आरक्षण की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी है।
➼ ‘Delhi FC’ defeated Friends United Football Club 2-1 in the DSA Premier League at the Ambedkar Stadium in Delhi .
दिल्ली के अम्बेडकर स्टेडियम में डीएसए प्रीमियर लीग में ‘दिल्ली एफसी’ ने फ्रेंड्स यूनाइटेड फुटबॉल कल्ब को दो-एक से हराया है।
➼ Every year on November 3, ‘World Jellyfish Day‘ is celebrated all over the world.
हर वर्ष 3 नवंबर को दुनियाभर में ‘विश्व जेलीफ़िश दिवस’ मनाया जाता है।
➼ The Central Pollution Control Board (CPCB) has classified Delhi ‘s air quality level as poor. The Delhi Air Quality Index was recorded at 361 at 6 am on November 3.
‘दिल्ली’ के वायु गुणवत्ता स्तर को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने खराब श्रेणी में रखा है। दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक 3 नवंबर की सुबह 6 बजे 361 दर्ज किया गया है।
➼ The Indian Space Research Organisation(ISRO) has launched the country’s first analog space mission at Leh in Ladakh to simulate life in interplanetary habitats.
‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ (ISRO) ने अंतरग्रहीय आवास में जीवन का अनुकरण करने के लिए लद्दाख के लेह में देश के पहले एनालॉग अंतरिक्ष मिशन की शुरूआत की है।
➼ The pair of India’s ‘ Karan Singh’ and France’s ‘ Florent Bax’ have won the men’s doubles title in the ‘ ATP Challenger Tennis Tournament’ .
भारत के ‘करण सिंह’ और फ्रांस के ‘फ्लोरेंट बैक्स’ की जोड़ी ने ‘ATP चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट’ में पुरुष डबल्स का खिताब जीता है।
➼ India’s ‘Atanu Das’ has won the bronze medal in the ‘ Swiss Open Indoor Archery Tournament’ held in Lausanne, Switzerland .
भारत के ‘अतनु दास’ ने स्विट्जरलैंड के लुसाने में आयोजित ‘स्विस ओपन इंडोर तीरंदाजी टूर्नामेंट’ में कांस्य पदक जीता है।
➼ Indian innovations, startups have crossed the figure of ‘12 .2 billion dollars’ in the first 10 months of the current year. Let us tell you that this amount is more than the total amount raised in the year 2023.
भारतीय नवाचारों, स्टार्टअप ने मौजूदा वर्ष के पहले 10 महीनों में ‘12.2 बिलियन डॉलर’ का आंकड़ा पार किया है। बता दें कि यह राशि वर्ष 2023 में जुटाई गई कुल राशि से भी अधिक है।
➼ The Ministry of Culture, in association with International Buddhist Confederation is organizing the first ‘ Asian Buddhist Summit’ on 5th and 6th November in New Delhi.
संस्कृति मंत्रालय, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संघ के सौजन्य से 5 और 6 नवंबर को नई दिल्ली में पहले ‘एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन’ का आयोजन कर रहा है।
➼ On the occasion of Bhai Dooj, ‘ NaMo Bharat Train’ services will start at 6 am on Sunday, 2 hours earlier than its scheduled time.
भाई दूज के अवसर पर ‘नमो भारत ट्रेन’ की सेवाएँ रविवार को अपने निर्धारित समय से 2 घंटे पहले सुबह 6 बजे से शुरू होंगी।
➼ Union External Affairs Minister ‘ Dr. S. Jaishankar’ will be on a six-day visit to Australia and Singapore from November 3.
केंद्रीय विदेश मंत्री ‘डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर’ 3 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर की छह दिन की यात्रा पर रहेंगे।
➼ Recently, the US has announced to provide additional security assistance worth an estimated $425 million to Ukraine .
हाल ही में अमरीका ने ‘यूक्रेन’ को अनुमानित 425 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सुरक्षा सहायता देने की घोषणा की है।
➼ Senior IAS officer ‘ Alka Tiwari’ has been appointed as the new secretary of Jharkhand. Alka Tiwari is a senior IAS officer of Jharkhand cadre of 1988 batch.
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘अलका तिवारी’ को झारखंड का नया सचिव नियुक्त किया गया है। अलका तिवारी 1988 बैच की झारखंड कैडर की वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं।
➼ ‘National Candy Day‘ is celebrated every year on 04 November .
प्रतिवर्ष 04 नवंबर को ‘राष्ट्रीय कैंडी दिवस’ मनाया जाता है।
➼ Minister of State for Environment Kirti Vardhan Singh has launched the ‘ National Biodiversity Action Policy and Plan’ .
पर्यावरण राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने ‘राष्ट्रीय जैव विविधता कार्य नीति और योजना’ का शुभारंभ किया है।
➼ New Zealand has won the Test series against India 3-0.
न्यूजीलैंड ने 3-0 से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है।
➼ The ‘Ministry of Panchayati Raj’ has successfully completed the Special Campaign 4.0, which was run from 2 to 31 October 2024.
‘पंचायती राज मंत्रालय’ ने 2 से 31 अक्टूबर, 2024 के बीच चलाए गए विशेष अभियान 4.0 को सफलतापूर्वक पूरा किया है।
➼ The 352nd Governing Body Meeting of the International Labour Organization (ILO) has been held in Geneva . On behalf of India, Labour and Employment Secretary Sumita Dawra participated in this meeting.
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की 352वीं गवर्निंग बॉडी मीटिंग ‘जिनेवा’ में आयोजित की गई है। भारत की तरफ से श्रम एवं मंत्रालय रोजगार सचिव ‘सुमिता डावरा’(Sumita Dawra) ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया है।
➼ Collins Dictionary has declared ‘Brat’ as the Word of the Year 2024.
कोलिन्स डिक्शनरी ने ‘ब्रैट’ (Brat) को वर्ड ऑफ द ईयर 2024 घोषित किया है।
➼ India performed brilliantly in the Under-19 World Boxing Championship in Colorado, USA and won 17 medals including 4 gold.
भारत ने अमेरिका के कोलोराडो में अंडर-19 विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण समेत 17 पदक जीते हैं।
➼ The BJP Legislative Party in Jammu and Kashmir has unanimously elected ‘ Sunil Sharma’ as its leader. Let us tell you that BJP is the largest opposition party in the Legislative Assembly.
जम्मू-कश्मीर में भाजपा विधायक दल ने ‘सुनील शर्मा’को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना है। बता दें कि भाजपा विधानसभा में सबसे बड़ा विपक्षी दल है।