➼ Every year ‘Indian Navy Day’ is celebrated on 4 December. This day is celebrated to honor the valor, dedication and role of the Indian Navy in protecting the maritime borders of the country.
हर वर्ष 4 दिसंबर को ‘भारतीय नौसेना दिवस’ मनाया जाता है। यह दिन भारतीय नौसेना की वीरता, समर्पण और देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा में उसकी भूमिका को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है।
➼ Delhi High Court Chief Justice Manmohan will soon take over as a Supreme Court judge. President Draupadi Murmu has approved his appointment. Justice Manmohan has been a judge of the Delhi High Court since 2008.
दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ ‘जास्टिस मनमोहन’ अब जल्द ही सुप्रीम कोर्ट के जज का कार्यभार संभालेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनकी नियुक्ति पर मोहर लगा दी है। बता दें कि जस्टिस मनमोहन वर्ष 2008 से दिल्ली हाई कोर्ट के जज हैं।
➼ South Korea’s President ‘Yun Suk Yol’ has announced the imposition of emergency martial law in the country on 3 December.
दक्षिण कोरिया (South Korea) के राष्ट्रपति ‘यून सुक योल’ ने 03 दिसंबर को देश में आपातकालीन मार्शल लॉ लगाने का ऐलान किया है।
➼ Russian President Vladimir Putin has approved the country’s budget for 2025. In this budget, about 126 billion US dollars have been allocated for national defense. This is 32.5 percent of the total government expenditure.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने 2025 के लिए देश के बजट को मंजूरी दी है। इस बजट में राष्ट्रीय रक्षा के लिए लगभग 126 बिलियन अमरीकी डॉलर आवंटित किए गए है। यह सरकार के कुल खर्च का 32.5 प्रतिशत है।
➼ Kuwait’s Foreign Minister ‘ Abdullah Ali Al-Yahya’ arrived in Delhi on 03 December on a two-day official visit to India. He will meet Prime Minister Narendra Modi.
कुवैत के विदेश मंत्री ‘अब्दुल्ला अली अल-याहया’ 03 दिसंबर को भारत की दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
➼ The National Council of Vocational Education and Training, Ministry of Skill Development and Entrepreneurship has officially recognised the ‘ Indian National Space Promotion and Authorisation Centre’ (IN-SPACe) as a body that aims to strengthen vocational education and training in the space sector.
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद ने ‘भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र’ (IN-SPACe) को आधिकारिक रूप से एक निकाय के रूप में मान्यता दी है। इसका उद्देश्य अंतरिक्ष क्षेत्र में व्यवसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण को सशक्त बनाना है।
➼ According to the records of Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM), India has overtaken China in terms of two-wheeler sales in the world. Let us tell you that in the year 2023, more than 1 crore 66 lakh two-wheelers were sold in China, while more than 1 crore 70 lakh two-wheelers have been registered in India.
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के रिकार्ड के अनुसार भारत, विश्व में दोपहिया वाहनों की बिक्री के मामले में चीन से आगे हो गया है। बता दें कि वर्ष 2023 में चीन मे 1 करोड 66 लाख से अधिक दोपहिया वाहन बेचे गए, जबकि भारत में एक करोड़ 70 लाख से अधिंक दोपहिया वाहनों का पंजीकरण किया गया है।
➼ Vice President Jagdeep Dhankhar and Union Minister Shivraj Singh Chouhan inaugurated the ‘ Centenary Pillar’ at ICAR in Mumbai on December 03.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 03 दिसंबर को मुंबई में ICAR में ‘शताब्दी स्तंभ’ का उद्घाटन किया है।
➼ Recently Gharchola, the famous traditional handicraft of Gujarat has been granted Geographical Indication (GI) tag.
हाल ही में गुजरात के मशहूर पारंपरिक हस्तशिल्प घरचोला को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है।