Current Affairs 09 December 2024

➼  ‘Bodhi Day‘ will be celebrated in India on 08 December . This day commemorates the moment when Siddhartha Gautama attained enlightenment and he became Mahatma Buddha from Prince Siddhartha Gautama.
भारत में 08 दिसंबर को ‘बोधि दिवस’ मनाया जाएगा। यह दिन उस क्षण की याद दिलाता है, जब सिद्धार्थ गौतम को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और वे राजकुमार सिद्धार्थ गौतम से महात्मा बुद्ध बन गए थे।

  ➼  Union Defence Minister Rajnath Singh will be on a three-day visit to Russia from December 8. During this, he will chair the 21st meeting of the India-Russia Inter-Governmental Commission with Russian Defence Minister Andrey Belousov in Moscow.
केंद्रीय रक्षामंत्री ‘राजनाथ सिंह’ 08 दिसंबर से रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे मॉस्‍को में रूस के रक्षा मंत्री आंद्रे बेलौसोव (Andrey Belousov) के साथ भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की 21वीं बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे।

  ➼  ‘Madhya Pradesh Cyber Police’ has been awarded first place in the country in the Best Investigation category and second place in the country in Training and Capacity Building in the Law Enforcement Agency category by the Data Security Council of India (DSCI) in Delhi .
दिल्ली में डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (DSCI) द्वारा कानून प्रवर्तन एजेंसी श्रेणी में ‘मध्यप्रदेश साइबर पुलिस’ को बेस्ट इन्वेस्टिगेशन श्रेणी में देश में प्रथम स्थान तथा ट्रेनिंग एवं कैपेसिटी बिल्डिंग में देश में द्वितीय स्थान से सम्मानित किया गया है।

  ➼  Madhya Pradesh Chief Minister Dr. Mohan Yadav has inaugurated the  ‘ Sixth Regional Industry Conclave’ in Narmadapuram on 07 December.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 07 दिसंबर को नर्मदापुरम में ‘6वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ (Sixth Regional Industry Conclave) का शुभारंभ किया है।

  ➼  Recently, the ‘ Indian Aircraft Bill-2024′(Bharatiya Vayuyan Adhiniyam, 2024) has been passed. Let us tell you that this bill passed by the Rajya Sabha will replace the nearly 90-year-old Aircraft Act after becoming a law.
हाल ही में ‘भारतीय वायुयान विधेयक-2024’ पारित हुआ है। बता दें कि राज्यसभा से पारित हुआ यह विधेयक कानून बनने के उपरांत करीब 90 वर्ष पुराने विमान अधिनियम की जगह लेगा।

  ➼  Under the Good Governance Week, a nationwide campaign ‘Administration towards Village’ will be launched from December 19. This program will run till December 24, in which programs will be organized in every district across the country. More than 700 district officers will participate in this campaign and the officers will visit tehsils and panchayat committee headquarters.
सुशासन सप्ताह के अंर्तगत 19 दिसंबर से राष्ट्रव्यापी अभियान ‘प्रशासन गांव की ओर’ शुरू किया जाएगा। यह कार्यक्रम 24 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें देशभर के प्रत्‍येक जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस अभियान में 700 से अधिक जिला अधिकारी भाग लेंगे और अधिकारी तहसीलों तथा पंचायत समिति मुख्यालयों का दौरा करेंगे।

  ➼  The Union Cabinet chaired by Prime Minister Narendra Modi on 06 December approved the ‘ Rithala-Narela-Nathupur (Kundli) Corridor’ under the Phase-IV project of Delhi Metro . Let us tell you that this 26.463 km long corridor will strengthen the connectivity between Delhi and Haryana. The target has been set to complete this project in four years. A total of Rs 6,230 crore will be spent on this project.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 06 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो की चरण-IV परियोजना के तहत ‘रिठाला-नरेला-नाथूपुर (कुंडली) कॉरिडोर’ को मंजूरी दी है। बता दें कि 26.463 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर दिल्ली और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा। इस प्रोजेक्ट को चार साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं इस परियोजना पर कुल 6,230 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

  ➼  According to the report of the Union Ministry of Labor and Employment, as of December 1, more than 30.43 crore unorganized workers are registered on the e-shram portal of the Central Government.
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार के ई-श्रम पोर्टल पर 1 दिसंबर तक 30.43 करोड़ से अधिक असंगठित श्रमिक रजिस्टर्ड हैं।

Leave a Comment