Current Affairs 26 March 2025
Posted on March 27, 2025 by Priti Kumari
26 March 2025 Current Affairs
➼ Jharkhand state government has announced to conduct caste-based census in the next financial year.
आगामी वित्तीय वर्ष में जाति आधारित जनगणना कराने की घोषणा झारखंड राज्य सरकार ने की है।
➼ Recently America has organized the multinational naval exercise ‘Sea Dragon 2025’.
हाल ही में अमेरिका की नौसेना द्वारा बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास ‘सी ड्रैगन 2025’ आयोजित किया गया है।
➼ The Prime Minister of New Zealand was the chief guest at India’s Raisina Dialogue 2025.
भारत के रायसीना डायलॉग 2025 में मुख्य अतिथि न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री थे।
➼ India’s defense production has reached 1.27 lakh crore rupees in the financial year 2023-24.
भारत का रक्षा उत्पादन वित्त वर्ष 2023-24 में 1.27 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
➼ Recently the Telangana Assembly has adopted the Human Organ Transplantation Act.
हाल ही में तेलंगाना विधानसभा ने मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम अपनाया है।
➼ Theme of ‘World Tuberculosis Day-2025’: Yes, we can end tuberculosis: Commit, invest and result”.
‘विश्व क्षय रोग दिवस-2025 ‘का थीम : हां, हम क्षय रोग को समाप्त कर सकते हैं: प्रतिबद्ध, निवेश और परिणाम”।
➼ Recently India and European Union held Fourth maritime security dialogue in Delhi.
हाल ही में भारत और यूरोपीय संघ ने दिल्ली में चौथी समुद्री सुरक्षा वार्ता आयोजित की है।
➼ According to the World Air Quality Report 2024, India ranks fifth in the world among polluted countries.
विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2024 के अनुसार, प्रदूषित देशों में भारत विश्व में पाँचवे स्थान पर है।
➼ Recently ‘Rang De Gulal Exhibition’ has been organized in Dubai.
हाल ही में दुबई में ‘रंग दे गुलाल प्रदर्शनी’ का आयोजन किया गया है।
➼ Recently ‘International Happiness Day’ was celebrated on 20th March.
हाल ही में 20 मार्च को ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस’ मनाया गया है।
➼ According to the World Health Organization, approximately One fourth percent of the global population is infected with TB bacteria.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, वैश्विक आबादी का लगभग एक चौथाई हिस्सा टीबी बैक्टीरिया से संक्रमित है।
➼ According to data from the International Monetary Fund (IMF), India’s GDP has grown by 105% in a decade.
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष(IMF) के आंकड़ों के अनुसार, एक दशक में भारत की GDP 105% प्रतिशत बढ़ी है।
➼ The Delhi government has presented a budget of Rs 1 lakh crore for the financial year 2025-26.
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दिल्ली सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है।
➼ Chandrayaan-4 is India’s fourth lunar mission, to be launched in October 2027.
चंद्रयान-4 भारत का चौथा चंद्र मिशन है, जिसे अक्टूबर 2027 में लॉन्च किया जायेगा।
Leave a Reply