Job Sakhi

GK Important Questions For Exams

Posted on February 17, 2025 by Priti Kumari

✅Very Important Questions For Exams

1. राष्ट्रपति का अध्यादेश कितने महीने के लिए लागू रहता है ?
Ans ➺ छः महीने

2. हर्यक वंश का अंतिम शासक कौन था ?
Ans ➺ नागदशक

3. ‘विश्व की रोटी की टोकरी’ किस क्षेत्र को कहा जाता है ?
Ans ➺ प्रेयरी क्षेत्र

4. पानी के प्रवाह का मापक यंत्र क्या है ?
Ans ➺ क्यूसेक

5. केंद्रीय जांच ब्यूरो की स्थापना कब हुई थी ?
Ans ➺ 1953 में

6. सुंदरवन के जंगल को क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ मैंग्रोव

7. भारत में ‘स्थानीय स्वशासन का जनक’ किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ लॉर्ड रिपन

8. सिरके का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans ➺ ऐसीटिक

9. ‘विश्व विकास रिपोर्ट’ किसका एक वार्षिक प्रकाशन है ?
Ans ➺ यूनिसेफ

10. ‘भटकल पतन’ किस राज्य में स्थित है ?
Ans ➺ कर्नाटक

11. नामधापा नेशनल पार्क कहाँ है ?
Ans ➺ अरुणाचल प्रदेश

12. ‘तीन बीघा कॉरिडोर’ किसको जोड़ता है ?
Ans ➺ बांग्लादेश और भारत

13. ‘आइनू’ जनजाति का संबंध किससे है ?
Ans ➺ जापान

14. ‘परमाणु अप्रसार संधि’ किस वर्ष लागू की गई थी ?
Ans ➺ 1970 में

15. मानव शरीर में रक्त की अपर्याप्त आपूर्ति को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ इस्केमिया

16. शैल्य चिकित्सा के लिए कृत्रिम हृदय का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
Ans ➺ माइकल दी बैकी

17. मानव के कुल रक्त आयतन में लगभग कितने प्रतिशत प्लाज्मा होते हैं ?
Ans ➺ 55 %

18. हृदय और उसकी बीमारियों के अध्ययन से संबंधित विज्ञान को क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ कार्डियोलॉजी

19. मूत्र के स्त्रावण को बढ़ाने वाली औषधियों को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ डाइयुरेटिक

20. किस प्रदूषण के कारण मानव गुर्दे का रोग होता है ?
Ans ➺ कैडमियम

21. पाकिस्तान के समुद्र तट का भौगोलिक नाम क्या है ?
Ans ➺ मकरान तट

22. ‘विलियम जोंस ट्रॉफी’ किस खेल से संबंधित है ?
Ans ➺ बास्केटबॉल

23. वेलिंग्टन ट्रॉफी का संबंध किससे है ?
Ans ➺ नौकायन से

24. वर्तमान में मूल कर्तव्यों की संख्या कितनी है ?
Ans ➺ 11

25. परिसीमन आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
Ans ➺ मुख्य निर्वाचन आयोग

26. संविधान के अनुच्छेद -24 में किसका निषेध किया गया है ?
Ans ➺ बाल श्रम का निषेध

27. विश्व में सर्वाधिक इलायची का उत्पादन कहाँ होता है ?
Ans ➺ ग्वाटेमाला

28. मोइनुल हक़ स्टेडियम कहाँ है ?
Ans ➺ पटना में

29. भारत में आबादी की जनगणना कितने वर्षों पर होती है ?
Ans ➺ 10 वर्षों पर

30. ‘भारत का पारिस्थितिक तप्त स्थल’ किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ पश्चिमी घाट

Comments

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *