Current Affairs 19 October 2024

                 Current Affairs 19 October 2024 

  • हर वर्ष 18 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘विश्व रजोनिवृत्ति दिवस’ मनाया जाता है।
  • भारत ने मॉरीशस को ‘जल पाइपलाइन प्रतिस्थापन परियोजना’ के लिए 487 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण प्रदान किया है।
  • इंडिया इंटरनेशनल सेंटर का 20वां वार्षिक उत्‍सव ‘IIC अनुभव कला का उत्‍सव’ 18 अक्टूबर से नई दिल्‍ली में  होगा। पांच दिन के इस आयोजन का विषय है ”कल्‍पवृक्ष-राष्‍ट्रवादी आंदोलन, स्‍वतंत्रता और पहचान।”
  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए आयकर नियमों में संशोधन किए हैं। इनका उद्देश्य स्रोत पर कर-संग्रह और करों की कटौती के लिए क्रेडिट दावा प्रक्रिया को सरल बनाना है।
  • निशानेबाजी विश्व कप फाइनल में भारत के ‘विवान कपूर’ ने 17 अक्टूबर को ट्रेप स्‍पर्धा में रजत पदक जीता है।
  • प्रसिद्ध अभिनेता ‘देबराज रॉय’ का 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वर्ष 1970 में उन्होंने ‘सत्यजीत रे’ की फिल्म ‘प्रतिद्वंदी’ से अपना फ़िल्मी सफर शुरु किया था।
  • उच्चतम न्यायालय ने नागरिकता कानून की ‘धारा 6A’ को संवैधानिक रूप से वैध करार दिया है।
  • SEBI ने स्टॉक एक्सचेंज मैकेनिज्म के जरिए डेट सिक्योरिटीज में ‘लिक्विडिटी विंडो फैसिलिटी’ शुरू करने का ऐलान किया है। बता दें कि लिक्विडिटी विंडो फैसिलिटी 1 नवंबर से शुरू हो जाएगी।
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 17 अक्टूबर को नई दिल्ली में नीति आयोग द्वारा आयोजित ‘अंतर्राष्ट्रीय मेथनॉल संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी’ का उद्घाटन किया है।
  • विश्व प्रसिद्ध म्यूजिक बैंड ‘वन डायरेक्शन’ (One Direction) के पूर्व सदस्य ‘लियाम पायने’ का 31 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
  • भारत के ‘अर्जुन एरिगैसी’ ने शतरंज मास्टर्स कप जीता है।
  • ISSF निशानेबाजी के विश्व कप के फाइनल में भारत के ‘अमनजीत सिंह’ ने नई दिल्‍ली में स्‍कीट फाइनल शॉटगन स्‍पर्धा में कांस्‍य पदक जीता है।

Leave a Comment