Current Affair 08 November 2024

➼  ‘National Cancer Awareness Day’ is celebrated  every year on 07 November in India .
भारत में प्रतिवर्ष 07 नवंबर को ‘राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस’ मनाया जाता है।

  ➼  Republican Party candidate Donald Trumpwill become the 47th President of America. He has achieved a decisive victory by securing 277 electoral college votes.
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ‘डोनल्ड ट्रंप’ (Donald Trump) अमरीका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे। उन्‍होंने 277 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करके निर्णायक जीत प्राप्‍त की है।

  ➼  The 55th International Film Festival of India will begin in Goa from November 20. The nine-day festival will also include the 18th edition of the Film Bazaar, which will run till November 24.
भारत का ‘55वां अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव’ 20 नवंबर से गोवा में शुरू होगा। 9 दिनों तक चलने वाले इस महोत्‍सव में फिल्‍म बाजार का 18वां संस्‍करण भी शामिल होगा, जो कि 24 नवबंर तक चलेगा।

  ➼  The Central Board of Secondary Education (CBSE) has terminated the affiliation of 21 schools in Rajasthan and Delhi. The board has also downgraded the status of six schools from senior secondary to secondary.
‘केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड’ (CBSE) ने राजस्थान और दिल्ली के 21 स्कूलों की सम्‍बद्धता समाप्‍त की है। वहीं बोर्ड ने छह स्‍कूलों का दर्जा वरिष्‍ठ माध्‍यमिक से घटाकर माध्‍यमिक भी किया है।

  ➼  Donald Trump’s vice presidential candidate J.D. Vance’s wife ‘ Usha Chilukuri Vance’will become America’s first Indian-origin ‘Second Lady’.
डोनाल्ड ट्रंप के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जे.डी. वेंस की पत्नी ‘उषा चिलुकुरी वेंस’ (Usha Chilukuri Vance) अमरीका की पहली भारतीय मूल की ‘सेकंड लेडी’ बनेंगी।

  ➼  Recently, German Chancellor Olaf Scholz has removed Finance Minister ‘ Christian Lindner’ from his post.
हाल ही में जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने वित्त मंत्री ‘क्रिश्चियन लिंडनर’ को पद से हटा दिया है।

  ➼  In tennis, India’s Divij Sharan and his Israeli partner Daniel Cukierman have reached the men’s doubles quarterfinals of the HPP Open in Helsinki, Finland. Now in the quarterfinals, they will face the fourth seeded pair of Marco Bortolotti of Italy and Patrik Niklas Salminen of Finland on November 07.
टेनिस में, भारत के ‘दिविज शरण’ और उनके इज़राइली साथी ‘डैनियल कुकीरमैन’ फिनलैंड के हेलसिंकी में एचपीपी ओपन के पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। अब क्वार्टर फाइनल में इनका मुक़ाबला 07 नवंबर को इटली के मार्को बोर्टोलोटी और फिनलैंड के पैट्रिक निकलास सालमिनेन की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।

  ➼  Arunachal Pradesh Deputy Chief Minister Chowna Mein has launched the  ’15 -day Water Festival Campaign’ in Namsai.
अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने नामसाई में ‘15 दिवसीय जल उत्सव अभियान’ का शुभारंभ किया है।

  ➼  South-east Asian country Brunei welcomed the first direct flight from Chennai with a cultural ceremony.
दक्षिण पूर्वी एशियाई देश ‘ब्रुनेई’ ने चेन्नई से आई पहली सीधी उड़ान का स्‍वागत एक सांस्कृतिक समारोह के साथ किया है।

  ➼  The Central Government and the Asian Development Bank (ADB) on November 06 signed a $2 million loan to help improve water supply, sanitation and urban services in Uttarakhand.
केंद्र सरकार और ‘एशियाई विकास बैंक’ (ADB) ने 06 नवंबर को उत्तराखंड में जलापूर्ति, स्वच्छता और शहरी सेवाओं को बेहतर बनाने में सहायता के लिए 20 लाख डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं।

  ➼  Deputy Director General of Indian Coast Guard Anand Prakash Badola laid the foundation stone of the data centre of   ‘ Digital Coast Guard Project’ at Mahipalpur, New Delhi on November 06.
भारतीय तटरक्षक बल के उपमहानिदेशक आनंद प्रकाश बडोला ने 06 नवंबर को नई दिल्‍ली के महिपालपुर में ‘डिजिटल तटरक्षक परियोजना’ के डेटा सेंटर की आधारशिला रखी है।

  ➼  In Madhya Pradesh, reservation for women in state government jobs has been increased  from 33 percent to 35 percent .
मध्‍य प्रदेश में राज्‍य सरकार की नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़ाकर ‘35 प्रतिशत’कर दिया गया है।

Leave a Comment