➼ Every year on November 30, ‘International Computer Security Day’ is celebrated all over the world.
हर वर्ष 30 नवंबर को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय कंप्यूटर सुरक्षा दिवस’ मनाया जाता है।
➼ Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the three-day ‘ Ashtalakshmi Mahotsav 2024′ at Bharat Mandapam in New Delhi on December 6 .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 दिसंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में तीन दिवसीय ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव 2024’ का उद्घाटन करेंगे।
➼ According to the Central Government, till November 25, about 14 lakh ‘ Ayushman Vaya Vandan Cards’ have been issued for senior citizens aged 70 years and above under Ayushman Bharat -Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana .
केंद्र सरकार के अनुसार 25 नवंबर तक आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगभग 14 लाख ‘आयुष्मान वय वंदन कार्ड’ जारी किए गए हैं।
➼ According to the central government, about 7 crore 43 lakh beneficiaries have been registered under the ‘ Universal Immunization Program’ -UIP. Under this program, pregnant women and children up to 16 years of age are given vaccines to prevent 12 life-threatening diseases.
केंद्र सरकार के अनुसार ‘सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम’-UIP के तहत लगभग 7 करोड़ 43 लाख लाभार्थियों को पंजीकृत किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं और 16 वर्ष तक के बच्चों को 12 जीवन-घातक बीमारियों की रोकथाम के टीके दिए जाते हैं।
➼ The Central Government and the Asian Development Bank (ADB) have signed a loan agreement of 98 million dollars for horticulture farmers. This agreement will enable farmers to obtain disease-free certified planting material and will help in increasing the productivity and quality of fruits and dealing with the effects of climate change.
केंद्र सरकार और ‘एशियाई विकास बैंक’ (ADB) ने बागवानी से जुड़े किसानों के लिए 9 करोड़ 80 लाख डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते से किसानों को रोग मुक्त प्रमाणित रोपण सामग्री प्राप्त हो सकेगी और फलों की उत्पादकता, गुणवत्ता बढ़ाने तथा जलवायु परिवर्तन के असर से निपटने में सहायता मिलेगी।
➼ The Central Government has set a target of opening 25 thousand Jan Aushadhi Centers across the country by March 2027 under the ‘ Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Project’ -PMBJP.
केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’-PMBJP के अंतर्गत मार्च 2027 तक देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है।
➼ The Central Government has approved the proposal for nine ‘One Stop Centres’ -OSCs to assist Indian women in distress abroad .
केंद्र सरकार ने विदेशों में संकटग्रस्त भारतीय महिलाओं की सहायता के लिए नौ ‘वन स्टॉप सेंटर’-OSC के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
➼ In Jharkhand, ‘Mangal Munda’, a descendant of Lord Birsa Munda, has died suddenly at the age of 45.
झारखंड में भगवान बिरसा मुंडा के वंशज ‘मंगल मुंडा’ (Mangal Munda) का 45 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया हैं।