➼ Every year on 03 December, ‘International Day of Persons with Disabilities‘ is celebrated all over the world.
हर वर्ष 03 दिसंबर को दुनियाभर में ‘विश्व दिव्यांग दिवस’ मनाया जाता है।
➼ Prime Minister Narendra Modi will update the nation on the progress of implementation of three new criminal laws in Chandigarh on December 03.
These laws are the Indian Justice Code, the Indian Civil Protection Code and the Indian Evidence Act. Implemented across the country from July 1 this year, these laws aim to make the legal system more transparent, efficient and relevant to the needs of contemporary society.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 03 दिसंबर को चंडीगढ़ में तीन नए अपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की प्रगति से राष्ट्र को अवगत कराया। ये कानून हैं- भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम। इस वर्ष पहली जुलाई से देशभर में लागू किए गए, इन कानूनों का उद्देश्य विधि प्रणाली को अधिक पारदर्शी, कुशल और समकालीन समाज की जरूरतों के अनुकूल बनाना है।
➼ President Draupadi Murmu will present National Awards for outstanding contribution to the empowerment of persons with disabilities to 33 individuals and institutions on the occasion of International Day of Persons with Disabilities 2024 on 03 December in New Delhi .
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 03 दिसंबर को नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2024 के अवसर पर 33 व्यक्तियों और संस्थाओं को दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण में असाधारण योगदान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए।
➼ About two thousand ex-servicemen will be posted in the academies to train members of the National Cadet Corps (NCC).
राष्ट्रीय कैडेट कोर(NCC) के सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिए लगभग दो हजार पूर्व सैनिकों को अकादमियों में नियुक्त किया जाएगा।
➼ Renowned educationist ‘ Avadh Ojha’ took membership of the party on 02 December in the presence of Aam Aadmi Party (AAP) convener Arvind Kejriwal.
प्रख्यात शिक्षाविद ‘अवध ओझा’ (Avadh Ojha) ने 02 दिसंबर को आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की हैं।
➼ President ‘Draupadi Murmu‘ will leave for a five-day visit to Odisha from December 03.
राष्ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मु’ 03 दिसंबर से ओडिशा की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुई।
➼ This year’s ‘ International Maritime Conference’ will be held in Chennai from 4 to 6 December. Director General of Shipping Shyam Jagannathan will be the guest of honour at the conference.
इस वर्ष का ‘अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सम्मेलन’ 4 से 6 दिसंबर तक चेन्नई में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में नौवहन महानिदेशक श्याम जगन्ननाथन सम्मानित अतिथि होंगे।
➼ The annual sports week of the Election Commission has started from 02 December at Siri Fort Sports Complex in New Delhi. This sports week will run till the 7th of this month. Let us tell you that a total of six sports have been included this year, which include sports like badminton, chess, cricket, carrom and table tennis.
निर्वाचन आयोग का वार्षिक खेल सप्ताह 02 दिसंबर से नई दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हुआ है। यह खेल सप्ताह इस महीने की 7 तारीख तक चलेगा। बता दें कि इस साल कुल छह खेलों को शामिल किया गया है, जिसमें बैडमिंटन, शतरंज, क्रिकेट, कैरम और टेबल टेनिस जैसे खेल शामिल हैं।
➼ During April to September this year , there has been an increase of 45 percent in ‘ Foreign Direct Investment’ in the country as compared to the same period last year .
इस वर्ष अप्रैल से सितंबर के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में देश में ‘प्रत्यक्ष विदेशी निवेश’ में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
➼ ‘Saras Food Festival 2024’ has started at Baba Kharak Singh Marg in Connaught Place, New Delhi . Organised by the Ministry of Rural Development, this fair will run till 17 December.
नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित बाबा खड़क सिंह मार्ग पर ‘सरस फूड महोत्सव 2024’ शुरू हुआ है। ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित यह मेला 17 दिसंबर तक चलेगा।