Current Affairs 08 October 2024

                 08 October 2024 Current Affairs  

  • प्रतिवर्ष 7 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘विश्व कपास दिवस’ मनाया जाता है।

  • भारतीय रिजर्व बैंक’ (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक 7 अक्टूबर से शुरू होगी।

  • ‘मुंबई’ ने शेष भारत को हराकर ईरानी ट्रॉफी 2024-25 का खिताब अपने नाम किया है।

  • अमरीका की ‘कोको गॉफ’ ने 6 अक्टूबर को ‘चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट’ का खिताब जीता है।

  • उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 6 अक्टूबर को प्रयागराज में ‘महाकुंभ 2025’ (Mahakumbh 2025) के लिए बहुरंगी नये प्रतीक चिह्न का अनावरण किया है।

  • हाल ही में यूनाइटेड किंगडम, ‘चागोस द्वीप समूह’(Chagos Islands) मॉरीशस को सौपने पर सहमत हुआ है।

  • ‘पश्मीना ऊन’ (Pashmina wool) के लिए लद्दाख को भौगोलिक संकेत (GI) टैग मिला है।

  • हाल ही में ‘भारतीय नौसेना’ ने अपने प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (1TS) की तैनाती ओमान में की है।

  • पीएम मोदी ने महाराष्ट्र राज्य में बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन किया।

Leave a Comment