Current Affairs 20 October 2024

Current Affairs 20 October 2024

 

  • हर वर्ष 19 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘विश्व बाल चिकित्सा हड्डी और जोड़ दिवस’ मनाया जाता है।
  • प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ ‘16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन’(BRICS Summit 2024) में भाग लेने के लिए 22 अक्टूबर को रूस की दो दिवसीय यात्रा पर होंगे।
  • कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 अक्टूबर को नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय रबी कृषि सम्मेलन 2024’ का उद्घाटन करेंगे।
  • नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने 18 अक्टूबर को मंत्रालय परिसर में ‘एविएशन पार्क’ का अनावरण किया है। इस पार्क में विमानों के मॉडल का एक सुरम्‍य दृश्‍य प्रस्‍तुत है।
  • ‘भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण’ (TRAI) ने प्रसारणकर्ताओं के लिए नियामक प्रारूप पर परामर्श पत्र जारी किया है।
  • केंद्र सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए मेधावी छात्रों के ‘राष्‍ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल’ की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।
  • युक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम(UNDP) की एक रिपोर्ट के अनुसार बांग्‍लादेश में लगभग चार करोड़ 17 लाख लोग बेहद गरीबी में जी रहे हैं और इनमें से साढे छह प्रतिशत लोग बदहाल स्थिति में हैं।
  • केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक ‘मुबारक गुल’ (Mubarak Gul) को नई विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है।
  • डेनमार्क ओपन बैडमिंटन’ में महिला सिंगल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में ‘पीवी सिंधु’ को इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्‍का तुनजुंग ने 21-13, 16-21, 21-9 से हराया है।
  • केंद्रीय मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने 18 अक्टूबर को नई दिल्ली में कला प्रदर्शनी ‘साइलेंट कन्वर्सेशन: फ्रॉम मार्जिन्स टू द सेंटर’ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया है।
  • . ‘निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग’, स्वच्छता को संस्थागत बनाने और लंबित मामलों को कम करने के लिए 2 से 31 अक्टूबर, 2024 तक ‘विशेष अभियान 4.0’ चला रहा है।

Leave a Comment