Current Affairs 21 November 2024

21 November 2024 Current Affairs

➼  Every year on November 20, ‘World Children’s Day‘ is celebrated all over the world to promote international solidarity, raise awareness among children around the world and improve the welfare of children.
हर वर्ष 20 नवंबर को दुनियाभर में ‘विश्व बाल दिवस’ अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता को बढ़ावा देने, विश्व भर में बच्चों के बीच जागरूकता लाने तथा बच्चों के कल्याण में सुधार लाने के लिए मनाया जाता है।

➼  ‘Chief Justice Sanjiv Khanna’ has directed the judges to allow virtual hearing in view of pollution in Delhi.
‘मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना’ ने दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर न्यायाधीशों को वर्चुअल सुनवाई की अनुमति देने का निर्देश दिया है।

➼  The ’55th International Film Festival of India’ is starting from November 20 in Panaji, Goa. This year Australia has been given the status of special focus country in the festival, which will get a special opportunity to present its cultural achievements.
‘55वां भारत अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव’ 20 नवंबर से गोवा के पणजी में शुरू हो रहा है। महोत्‍सव में इस वर्ष ऑ‍स्‍ट्रेलिया को विशेष फोकस देश का दर्जा दिया गया है, जिसे अपनी सांस्‍कृतिक उपलब्धियां प्रस्‍तुत करने का विशेष अवसर मिलेगा।

➼  India’s ‘ Joga Purti’ has won the silver medal in the women’s under-18 speed climbing event  at the Asian Youth Climbing Championship .
एशियाई यूथ क्लाइंबिंग चैंपियनशिप में भारत की ‘जोगा पूर्ति’ ने महिलाओं की अंडर 18 स्पीड क्लाइम्बिंग स्पर्धा में रजत पदक जीता है।

➼  The ‘China Open Masters Tournament’has started from 19 November in Shenzhen, China.
‘चाइना ओपन मास्टर्स टूर्नामेंट’ 19 नवंबर से चीन के शेनजेन में शुरू हुआ है।

➼  In tennis, ‘ Rafael Nadal’ had to face defeat at the hands of ‘ Botic van de Zandschulp’of Netherlands in the quarter-finals of the ‘ Davis Cup Finals Competition’ .
टेनिस में ‘डेविस कप फाइनल्स प्रतियोगिता’ के क्‍वार्टर फाइनल में ‘राफेल नडाल’ को नीदरलैंड्स के ‘बोटिक वान डे ज़ैंड्शल्प’ के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

➼  India has made it to the final of the   ‘Women’s Asian Champions Trophy’ by defeating Japan 2-0. Now Team India will play the final match against China.
भारत ने जापान को 2-0 से हराकर ‘महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी’ के फाइनल में जगह बना ली है। अब टीम इंडिया का फाइनल मुकाबला चीन से होगा।

➼  Prime Minister Narendra Modi has left for a three-day visit to  Guyana after attending the G-20 summit in Rio de Janeiro, Brazil .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में G-20 शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के बाद ‘गयाना’ की तीन दिन की यात्रा पर रवाना हो गए हैं।

➼  The Indian Space Research Organisation(ISRO) on November 19 successfully launched the advanced communication satellite GSAT20 from SpaceX’s Falcon 9 rocket from Cape Canaveral, USA.
‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’
(ISRO) ने 19 नवंबर को अमरीका के केप कैनवरल से स्पेस एक्स के ‘फाल्कन 9 रॉकेट’ से अत्‍याधुनिक संचार उपग्रह जीसैट20 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है।

➼  According to the Central Government, 20 lakh 58 thousand new employees have been registered under the  ‘Employees State Insurance Corporation’ (ESIC) in September this year.
केंद्र सरकार के अनुसार इस वर्ष सितंबर में ‘कर्मचारी राज्य बीमा निगम’ (ESIC) के अंतर्गत 20 लाख 58 हजार नए कर्मचारियों को पंजीकृत किया गया है।

➼  The Indian Air Force has started an 11-day exercise from November 19 at  ‘ Chinyalisaur Airport’ in Uttarkashi district of Uttarakhand. This exercise will continue till November 28.
भारतीय वायुसेना ने उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के ‘चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट’ पर 19 नवंबर से 11 दिवसीय अभ्यास की शुरूआत की है। यह अभ्यास 28 नवंबर तक जारी रहेगा।

➼  ‘Air Expo 2024’ has started in Abu Dhabi from November 19. The event will run from 19 to 21 November. Aviation industry professionals will participate in this three-day event.
अबू धाबी में 19 नवंबर से ‘एयर एक्सपो 2024’ की शुरूआत हुई है। यह कार्यक्रम 19 से 21 नवंबर तक चलेगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में विमानन उद्योग के पेशेवर भाग लेंगे।

➼  The ’43rd India International Trade Fair’has opened for the public from November 19. The theme of this year’s fair is ‘ Developed India 2047′ .

Leave a Comment