29 October 2024 Current Affairs
➼ Every year on October 28, ‘International Animation Day‘ is celebrated all over the world.
हर वर्ष 28 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय एनीमेशन दिवस’ मनाया जाता है।
➼ Prime Minister Narendra Modi and Spanish Prime Minister Pedro Sanchez will jointly inaugurate the ‘ Tata Aircraft Complex’built for the manufacture of military aircraft C-295 in Vadodara on October 28 .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज 28 अक्टूबर को वडोदरा में सैन्य विमान सी-295 के निर्माण के लिए बने ‘टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स’ का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे।
➼ Punjab’s ‘Rachel Gupta’ has become the first woman to win the title of Miss Grand International 2024. पंजाब की ‘रेचल गुप्ता’ (Rachel Gupta) मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतने वाली पहली महिला बनी हैं।
➼ India’s Akanksha Salunkhe has won the women’s singles title of the 2nd International Women’s Squash Open, Cusix 2024 in France.
भारत की ‘आकांक्षा सालुंखे’ (Akanksha Salunkhe) ने फ्रांस में कूज़िक्स 2024 के दूसरे अंतर्राष्ट्रीय महिला स्क्वैश ओपन का महिला सिंगल्स खिताब जीता है।
➼ Reserve Bank of India (RBI) Governor Shaktikanta Das has been ranked the top central banker by the US-based Global Finance magazine on October 27 .
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर ‘शक्तिकांत दास’को 27 अक्टूबर को अमेरिका स्थित ‘ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका’ द्वारा शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा दिया गया है।
➼ India’s Sukant Kadam has won the gold medal in men’s singles at the Japan Para Badminton International Tournament in Tokyo .
तोक्यो में जापान पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत के ‘सुकांत कदम’ (Sukant Kadam) ने पुरूष सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीता है।
➼ Prime Minister Narendra Modi will dedicate the ‘ Gauge Conversion Project of Bhuj-Nalia Railway Line’ to the nation on October 28 through video conferencing from Amreli, Gujarat .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर को गुजरात के अमरेली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ‘भुज-नलिया रेलवे लाइन की गेज रूपांतरण परियोजना’राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
➼ The South Pacific nation, Fiji has conferred its highest civilian honour on global spiritual guru and humanitarian leader ‘ Sri Sri Ravishankar’ for his tireless contribution to uplifting the human spirit and bringing different communities together in peace and harmony.
दक्षिणी प्रशांत राष्ट्र, फिजी ने वैश्विक आध्यात्मिक गुरु और मानवतावादी नेता ‘श्री श्री रविशंकर’ को मानवीय भावना के उत्थान और विभिन्न समुदायों को शांति और सद्भाव में एक साथ लाने में उनके अथक योगदान के लिए अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया है।
➼ India won the bronze medal by defeating New Zealand 3-2 in the ‘Sultan Johor Cup Junior Men’s Hockey Tournament’ .
‘सुल्तान जोहोर कप जूनियर पुरुष हॉकी टूर्नामेंट’ में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर कांस्य पदक जीता है।
➼ French luxury fashion brand Dior has signed actress and producer Sonam Kapoor as its new brand ambassador.
फ्रेंच लक्ज़री फैशन ब्रांड डायर (DIOR) ने अभिनेत्री और निर्माता ‘सोनम कपूर’ को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
➼ Recently India has provided ‘Solar Rooftop Systems’ to Sri Lanka for religious places.
हाल ही में भारत ने श्रीलंका को धार्मिक स्थलों के लिए ‘सोलर रूफटॉप सिस्टम’ प्रदान किए हैं।
➼ Recently, the Telangana State Cabinet has approved the second phase of the ‘Hyderabad Metro Rail Project’ . Let us tell you that this project, which is more than 76 km long and has an estimated cost of Rs 24 thousand 200 crore, will pass through five major corridors of the city
. हाल ही में तेलंगाना राज्य मंत्रिमंडल ने ‘हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना’ के दूसरे चरण को मंजूरी दी है। बता दें कि 76 किलोमीटर से अधिक लंबी और 24 हजार 200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की यह परियोजना शहर के पांच प्रमुख गलियारों से होकर गुजरेगी।