करेंट अफेयर्स 28 सितंबर 2024

  • प्रतिवर्ष 27 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व पर्यटन दिवस’ मनाया जाता है।
  • भारत और ‘बांग्‍लादेश’ के बीच टेस्‍ट श्रंखला का दूसरा और अंतिम क्रिकेट मैच 27 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में खेला जाएगा।
  • ‘गुणवत्‍ता आश्‍वासन महानिदेशालय’ 27 सितंबर को अपना 68वां स्‍थापना दिवस मना रहा है। रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्‍पादन विभाग के तत्‍वावधान में इसका आयोजन किया जा रहा है।
  • ‘केंद्र सरकार’ ने नागरिकों की आधार और पैन की जानकारी को इंटरनेट पर उजागर करने वाली वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगाया है।
  • केंद्र सरकार ने ‘परिवर्तनशील महंगाई भत्‍ते’ में संशोधन करके न्‍यूनतम वेतन दर में बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की है। बता दें कि नई वेतन दरें पहली अक्‍तूबर से लागू होंगी।
  • अमरीका, फ्रांस और उनके कुछ सहयोगी देशों ने इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच लड़ाई बढ़ने के बाद ‘इजरायल-लेबनान सीमा’ पर 21 दिनों के तत्काल संघर्षविराम का आह्वान किया है।
  • गृह मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ जिलों में ‘अफस्पा’ Armed Forces (Special Powers) Act को 1 अक्टूबर से छह महीने के लिए बढ़ा दिया है।
  • हाल ही में ‘तेलंगाना सरकार’ ने इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए इंटर्नशिप पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है।
  • ‘भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण’ (TRAI) ने SMS ट्रैफिक के लिए व्हाइटलिस्टेड यूआरएल, एपीकेएस या ओटीटी लिंक को अनिवार्य किया है।
  • हर वर्ष 26 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस’ मनाया जाता है।
  • फाइटर पायलट ‘एयर मार्शल सुजीत पुष्पाकर धारकर’ (Air Marshal SP Dharkar) भारतीय वायुसेना के नए उप-प्रमुख बनेंगे।
  • भारत के ‘कमल चावला’ ने आईबीएसएफ विश्व पुरुष- सिक्स रेड स्नूकर चैंपियनशिप जीती है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सितंबर को पुणे में देश में विकसित तीन ‘परम रुद्र सुपर कम्प्यूटर’ (Param Rudra Supercomputer) राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
  • ‘भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड’ (SEBI) ने एक समर्पित विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक आउटरीच प्रकोष्‍ठ की शुरूआत की है।
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 28 सितंबर को हैदराबाद के बोलारम में राष्ट्रपति निलयम में ‘भारतीय कला महोत्सव 2024’ का उद्घाटन करेंगी।

Leave a Comment