1. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान की प्रस्तावना में नहीं है?
A) समाजवाद
B) धर्मनिरपेक्षता
C) संघवाद
D) लोकतंत्र
उत्तर: C) संघवाद
2. भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कौन करता है?
A) संसद
B) लोकसभा
C) राज्यसभा
D) निर्वाचक मंडल (Electoral College)
उत्तर: D) निर्वाचक मंडल (Electoral College)
3. ‘गांधी-इरविन समझौता’ किस वर्ष हुआ था?
A) 1929
B) 1931
C) 1935
D) 1942
उत्तर: B) 1931
4. प्रथम बौद्ध परिषद कहाँ आयोजित की गई थी?
A) राजगृह
B) वैशाली
C) पाटलिपुत्र
D) कश्मीर
उत्तर: A) राजगृह
5. “इंकलाब जिंदाबाद” का नारा किसने दिया था?
A) महात्मा गांधी
B) सुभाष चंद्र बोस
C) भगत सिंह
D) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर: C) भगत सिंह
6. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारत को “धर्मनिरपेक्ष” राज्य घोषित करता है?
A) अनुच्छेद 14
B) अनुच्छेद 25
C) अनुच्छेद 44
D) अनुच्छेद 48
उत्तर: B) अनुच्छेद 25
7. वैश्विक गर्मी (Global Warming) का मुख्य कारण कौन है?
A) जल का प्रदूषण
B) कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन
C) ओजोन परत का क्षरण
D) ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन
उत्तर: B) कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन
8. किस ग्रह को ‘लाल ग्रह’ कहा जाता है?
A) बृहस्पति
B) शनि
C) मंगल
D) शुक्र
उत्तर: C) मंगल
9. किसे ‘भारत का मैनचेस्टर’ कहा जाता है?
A) मुंबई
B) सूरत
C) अहमदाबाद
D) कोलकाता
उत्तर: C) अहमदाबाद
10. भारत में सबसे बड़ा राज्य क्षेत्रफल के आधार पर कौन-सा है?
A) उत्तर प्रदेश
B) राजस्थान
C) महाराष्ट्र
D) मध्य प्रदेश
उत्तर: B) राजस्थान
11. शेरशाह सूरी ने किस मुद्रा का परिचय दिया था?
A) रुपया
B) दीनार
C) टका
D) ड्रम
उत्तर: A) रुपया
12. किस देश में पहली बार औद्योगिक क्रांति हुई?
A) फ्रांस
B) जर्मनी
C) इंग्लैंड
D) अमेरिका
उत्तर: C) इंग्लैंड
13. किस राज्य को ‘भारत का चाय बागान’ कहा जाता है?
A) असम
B) केरल
C) तमिलनाडु
D) पश्चिम बंगाल
उत्तर: A) असम
14. ‘इंडिया गेट’ किस शहर में स्थित है?
A) मुंबई
B) कोलकाता
C) नई दिल्ली
D) चेन्नई
उत्तर: C) नई दिल्ली
15. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का पहला उपग्रह था?
A) ऐप्पल
B) भास्कर
C) आर्यभट्ट
D) इन्सैट
उत्तर: C) आर्यभट्ट
16. प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था?
A) उद्योग
B) कृषि विकास
C) स्वास्थ्य
D) शिक्षा
उत्तर: B) कृषि विकास
17. भारत में योजना आयोग का गठन कब हुआ था?
A) 1948
B) 1950
C) 1952
D) 1962
उत्तर: B) 1950
18. दादाभाई नौरोजी ने किस सिद्धांत को प्रतिपादित किया था?
A) आत्मनिर्भरता
B) भारत का निर्धनता सिद्धांत
C) सविनय अवज्ञा
D) आर्थिक शोषण का सिद्धांत
उत्तर: D) आर्थिक शोषण का सिद्धांत
19. चोल वंश का सबसे प्रसिद्ध राजा कौन था?
A) राजराजा प्रथम
B) आदित्य प्रथम
C) राजेंद्र चोल
D) करिकाल चोल
उत्तर: C) राजेंद्र चोल
20. ‘स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व’ का नारा किस क्रांति का है?
A) अमेरिकी क्रांति
B) रूसी क्रांति
C) फ्रांसीसी क्रांति
D) चीनी क्रांति
उत्तर: C) फ्रांसीसी क्रांति
21. ग्रीनविच मीन टाइम (GMT) किस देश में लागू होता है?
A) भारत
B) ऑस्ट्रेलिया
C) इंग्लैंड
D) जापान
उत्तर: C) इंग्लैंड
22. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन पानी में घुलनशील होता है?
A) विटामिन A
B) विटामिन D
C) विटामिन C
D) विटामिन K
उत्तर: C) विटामिन C
23. सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है?
A) पृथ्वी
B) शनि
C) मंगल
D) बृहस्पति
उत्तर: D) बृहस्पति
24. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत के राष्ट्रपति का महाभियोग किया जा सकता है?
A) अनुच्छेद 52
B) अनुच्छेद 61
C) अनुच्छेद 74
D) अनुच्छेद 78
उत्तर: B) अनुच्छेद 61
25. लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण शरीर के किस हिस्से में होता है?
A) यकृत
B) अस्थि मज्जा
C) गुर्दा
D) प्लीहा
उत्तर: B) अस्थि मज्जा
26. भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थीं?
A) विजयलक्ष्मी पंडित
B) सरोजिनी नायडू
C) इंदिरा गांधी
D) सुषमा स्वराज
उत्तर: B) सरोजिनी नायडू
27. अयोध्या किस नदी के किनारे स्थित है?
A) यमुना
B) गंगा
C) सरयू
D) नर्मदा
उत्तर: C) सरयू
28. एशियाई खेलों की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?
A) 1947
B) 1951
C) 1964
D) 1972
उत्तर: B) 1951
29. लोकसभा के पहले अध्यक्ष कौन थे?
A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
B) जी.वी. मावलंकर
C) सरदार पटेल
D) पंडित नेहरू
उत्तर: B) जी.वी. मावलंकर
30. भारत में प्राचीनतम वाद्य यंत्र कौन-सा है?
A) वीणा
B) तबला
C) शंख
D) मृदंग
उत्तर: C) शंख
31. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
A) प्रधानमंत्री
B) लोकसभा अध्यक्ष
C) राज्यसभा के सभापति
D) राष्ट्रपति
उत्तर: B) लोकसभा अध्यक्ष
32. भारत की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?
A) गंगा
B) यमुना
C) नर्मदा
D) गोदावरी
उत्तर: A) गंगा
33. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का राष्ट्रीय खेल है?
A) क्रिकेट
B) फुटबॉल
C) हॉकी
D) कबड्डी
उत्तर: C) हॉकी
34. भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेश की राजधानी कौन-सी है?
A) धर्मशाला
B) शिमला
C) मनाली
D) कांगड़ा
उत्तर: B) शिमला
35. ‘डॉक्टर ऑफ फीलॉसफी’ (Ph.D.) की डिग्री पाने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
A) स्नातक
B) स्नातकोत्तर
C) एम.फिल
D) पीजी डिप्लोमा
उत्तर: B) स्नातकोत्तर