30 Important RRB NTPC Exam Question Options and Correct Answer in Hindi

1. ‘पृथ्वी दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है?
A) 5 जून
B) 22 अप्रैल
C) 16 सितंबर
D) 24 अक्टूबर
उत्तर: B) 22 अप्रैल

2. निम्नलिखित में से कौन भारत का पहला राष्ट्रपति था?
A) जवाहरलाल नेहरू
B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
C) महात्मा गांधी
D) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
उत्तर: B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

3. ‘मंगल पांडे’ का नाम किससे जुड़ा है?
A) भारत छोड़ो आंदोलन
B) जलियांवाला बाग हत्याकांड
C) 1857 का विद्रोह
D) स्वदेशी आंदोलन
उत्तर: C) 1857 का विद्रोह

4. भारत की राष्ट्रीय जलसंरक्षण योजना किस वर्ष शुरू हुई?
A) 1999
B) 2002
C) 1987
D) 2000
उत्तर: C) 1987

5. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने बनाया था?
A) सुभाष चंद्र बोस
B) पिंगली वेंकैया
C) महात्मा गांधी
D) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर: B) पिंगली वेंकैया

6. निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे पुराना पर्वत शृंखला है?
A) हिमालय
B) अरावली
C) विंध्याचल
D) सतपुड़ा
उत्तर: B) अरावली

7. भारत के प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
A) 4 साल
B) 5 साल
C) 6 साल
D) 7 साल
उत्तर: B) 5 साल

8. भारत में सबसे पहला कंप्यूटर किस वर्ष आया?
A) 1945
B) 1955
C) 1960
D) 1975
उत्तर: B) 1955

9. अकबर के दरबार में कौन प्रसिद्ध संगीतकार था?
A) तानसेन
B) बीरबल
C) राजा मान सिंह
D) अबुल फजल
उत्तर: A) तानसेन

10. ‘फ्लाइंग सिख’ किसे कहा जाता है?
A) मिल्खा सिंह
B) ध्यानचंद
C) कपिल देव
D) पी.टी. उषा
उत्तर: A) मिल्खा सिंह

11. ओलंपिक खेलों में भारत का पहला स्वर्ण पदक किसने जीता था?
A) अभिनव बिंद्रा
B) नीरज चोपड़ा
C) ध्यानचंद
D) विजय कुमार
उत्तर: A) अभिनव बिंद्रा

12. भारत की सबसे बड़ी मस्जिद कौन-सी है?
A) जामा मस्जिद, दिल्ली
B) मक्का मस्जिद, हैदराबाद
C) चर्मीनार, हैदराबाद
D) फतेहपुरी मस्जिद, दिल्ली
उत्तर: A) जामा मस्जिद, दिल्ली

13. रबी की फसल का उदाहरण कौन-सा है?
A) चावल
B) गेहूं
C) मक्का
D) ज्वार
उत्तर: B) गेहूं

14. कंप्यूटर के सीपीयू का पूर्ण रूप क्या है?
A) Central Power Unit
B) Central Processing Unit
C) Central Performance Unit
D) Central Protocol Unit
उत्तर: B) Central Processing Unit

15. ग्रीन हाउस गैसों में प्रमुख रूप से कौन-सी गैस होती है?
A) मीथेन
B) कार्बन डाइऑक्साइड
C) नाइट्रोजन
D) ऑक्सीजन
उत्तर: B) कार्बन डाइऑक्साइड

16. ‘राजा राम मोहन राय’ ने किस सुधार आंदोलन की स्थापना की थी?
A) आर्य समाज
B) ब्रह्म समाज
C) प्रार्थना समाज
D) रामकृष्ण मिशन
उत्तर: B) ब्रह्म समाज

17. प्रथम विश्व युद्ध किस वर्ष समाप्त हुआ था?
A) 1914
B) 1916
C) 1918
D) 1920
उत्तर: C) 1918

18. भारत में आईटी हब के रूप में कौन-सा शहर प्रसिद्ध है?
A) मुंबई
B) हैदराबाद
C) बेंगलुरु
D) पुणे
उत्तर: C) बेंगलुरु

19. प्रसिद्ध ‘सारनाथ स्तंभ’ किसने बनवाया था?
A) सम्राट अशोक
B) चंद्रगुप्त मौर्य
C) समुद्रगुप्त
D) बिन्दुसार
उत्तर: A) सम्राट अशोक

20. भारतीय संविधान में 42वें संशोधन को किस नाम से जाना जाता है?
A) संविधान का लघु संविधान
B) मूल अधिकार संशोधन
C) संविधान का प्रखर संशोधन
D) आपातकाल संशोधन
उत्तर: A) संविधान का लघु संविधान

21. सबसे पहले पृथ्वी की परिक्रमा करने वाला अंतरिक्ष यात्री कौन था?
A) यूरी गगारिन
B) नील आर्मस्ट्रांग
C) बज एल्ड्रिन
D) गगनयान
उत्तर: A) यूरी गगारिन

22. भारतीय नौसेना दिवस किस दिन मनाया जाता है?
A) 15 अगस्त
B) 4 दिसंबर
C) 26 जनवरी
D) 2 अक्टूबर
उत्तर: B) 4 दिसंबर

23. मंगलयान मिशन किस वर्ष लांच किया गया था?
A) 2013
B) 2014
C) 2015
D) 2016
उत्तर: A) 2013

24. महाभारत में अर्जुन का सारथी कौन था?
A) कृष्ण
B) भीम
C) दुर्योधन
D) युधिष्ठिर
उत्तर: A) कृष्ण

25. ‘साइलेंट वैली’ किस राज्य में स्थित है?
A) उत्तराखंड
B) कर्नाटक
C) केरल
D) तमिलनाडु
उत्तर: C) केरल

26. भारत की पहली हाई-स्पीड रेल परियोजना किसके लिए बनाई जा रही है?
A) मुंबई से अहमदाबाद
B) दिल्ली से लखनऊ
C) चेन्नई से बेंगलुरु
D) कोलकाता से पटना
उत्तर: A) मुंबई से अहमदाबाद

27. कौन-सा भारतीय शहर ‘गुलाबी शहर’ के नाम से प्रसिद्ध है?
A) जयपुर
B) उदयपुर
C) जोधपुर
D) बीकानेर
उत्तर: A) जयपुर

28. ‘सार्वजनिक वितरण प्रणाली’ (PDS) का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A) सरकारी नौकरियों का वितरण
B) सरकारी योजनाओं की जानकारी देना
C) खाद्य और आवश्यक वस्तुओं का वितरण
D) शिक्षा का प्रसार
उत्तर: C) खाद्य और आवश्यक वस्तुओं का वितरण

29. भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
A) बी.आर. अंबेडकर
B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
C) जवाहरलाल नेहरू
D) महात्मा गांधी
उत्तर: B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

30. ‘त्रिपिटक’ किस धर्म से संबंधित है?
A) हिंदू धर्म
B) बौद्ध धर्म
C) जैन धर्म
D) सिख धर्म
उत्तर: B) बौद्ध धर्म

31. भारत का पहला ‘श्वेत क्रांति’ अभियान किससे जुड़ा था?
A) दूध उत्पादन
B) कपास उत्पादन
C) मछली उत्पादन
D) चीनी उत्पादन
उत्तर: A) दूध उत्पादन

32. सरदार वल्लभभाई पटेल को किस नाम से जाना जाता है?
A) भारत का शेर
B) लौह पुरुष
C) स्वतंत्रता सेनानी
D) भारत का रत्न
उत्तर: B) लौह पुरुष

33. किस वर्ष में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन हुआ था?
A) 1885
B) 1905
C) 1915
D) 1920
उत्तर: A) 1885

34. भारत में सबसे पहला परमाणु रिएक्टर कहाँ स्थापित हुआ था?
A) हैदराबाद
B) कोटा
C) मुंबई
D) चेन्नई
उत्तर: C) मुंबई

35. “सत्याग्रह” का शाब्दिक अर्थ क्या है?
A) सत्य की ताकत
B) अहिंसा
C) सत्य के लिए आग्रह
D) स्वतंत्रता की मांग
उत्तर: C) सत्य के लिए आग्रह

Leave a Comment