17 November 2024 Current Affairs
➼ ‘National Press Day‘ is celebrated every year on 16 November in India .
भारत में हर वर्ष 16 नवंबर को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ मनाया जाता है।
➼ Sri Lanka’s ruling National People’s Power has won a big victory by securing a two-thirds majority in the Parliament. The leftist alliance has won 159 seats in the 225-member House.
श्रीलंका की ‘सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पावर’ ने संसद में दो तिहाई बहुमत हासिल कर बड़ी जीत दर्ज की है। बता दें कि वामपंथी गठबंधन ने 225 सदस्यीय सदन में 159 सीटें जीती हैं।
➼ On the occasion of ‘ Dev Deepawali’ (Dev Deepawali 2024) on the evening of 15 November in Varanasi, Uttar Pradesh, a record 17 lakh earthen lamps were lit on various ghats. Apart from this, four lakh diyas were also lit around the city of Kashi.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 15 नवंबर की शाम ‘देव दीपावली’ (Dev Deepawali 2024) के अवसर पर विभिन्न घाटों पर रिकॉर्ड 17 लाख मिट्टी के दीये जलाए गए। इसके अतिरिक्त चार लाख दीये काशी नगरी के आसपास भी जलाये गए।
➼ India, Nepal and Bangladesh have succeeded in commissioning the first power transmission line of up to 40 MW from Nepal to Bangladesh using ‘ GRID -INDIA’.
भारत, नेपाल और बांग्लादेश ने नेपाल से बांग्लादेश के लिए ‘भारतीय ग्रिड’ (GRID-INDIA) के प्रयोग से 40 मेगावाट तक की पहली बिजली पारेषण लाइन शुरू करने में सफलता हासिल की है।
➼ India defeated South Africa by 135 runs in the fourth and final T-20 match played at Wanderers Stadium in Johannesburg .
भारत ने जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे और आखिरी T-20 मैच में ‘दक्षिण अफ्रीका’ को 135 रनों से हराया है।
➼ Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) has rescheduled the ‘ PCS Preliminary Exam 2024′ to December 22. Keeping in mind the needs of the competitive exam candidates, this exam will be conducted in a single day instead of two days.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने ‘पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024’ को 22 दिसंबर तक पुनर्निर्धारित किया है। प्रतियोगी परीक्षा के उम्मीदवारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह परीक्षा दो दिनों के बजाय एक ही दिन में आयोजित की जाएगी।
➼ On the occasion of Tribal Pride Day, Delhi’s Sarai Kale Khan Chowk has been renamed as ‘ Birsa Munda Chowk’ . Now this square will be known by the name of Lord Birsa Munda.
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदलकर ‘बिरसा मुंडा चौक’कर दिया गया है। अब इस चौक को भगवान बिरसा मुंडा के नाम से जाना जाएगा।
➼ The ‘World Health Organization’ (WHO) has recorded a sharp increase in measles cases worldwide in the year 2023. According to a WHO report, last year 13 million cases of measles were registered worldwide, which is 20 percent more than the year 2022.
‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’(WHO) ने वर्ष-2023 में दुनियाभर में ‘खसरा’ के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की है। WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष दुनियाभर में खसरा के एक करोड़ तीस लाख मामले दर्ज किए गए जो वर्ष 2022 की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है।
➼ The Andhra Pradesh Government has signed eight MoUs with IIT Madras to launch transformational initiatives in various sectors .
आंध्रप्रदेश सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में परिवर्तनकारी पहल शुरू करने के लिए ‘IIT मद्रास’ के साथ आठ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।
➼ The 43rd India International Trade Fair(IITF) is underway at Bharat Mandapam in New Delhi. Commerce and Industry Minister Piyush Goyal inaugurated the 14-day fair on November 15. This year’s theme is ‘ Developed India in 2047′ .
43वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) नई दिल्ली के भारत मंडपम में जारी है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 15 नवंबर को 14 दिवसीय मेले का उद्घाटन किया है। इस वर्ष की थीम है ‘2047 में विकसित भारत’।
➼ Prime Minister Narendra Modi has launched development projects worth over Rs 6,600 crore in Bihar’s Jamui district on the occasion of ‘Tribal Pride Day’ on November 15 .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर बिहार के जमुई जिले में 6600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया है।